प्रेसिडेंट इन काउन्सिल की बैठक में,आरंग मुक्तिधाम का कायाकल्प करने का लिया गया निर्णय
आरंग। नगर पालिका परिषद आरंग में प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक रखी गई ,जिसमें पीआईसी के सभी सदस्य और पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जनउपयोगी सुविधाओं के संदर्भ में चर्चा की गईं।बैठक में नया तालाब मुक्तिधाम का कायाकल्प करने का निर्णय लिया गया जिसमें बोर खनन,बैठक शेड मरम्मत, बाउंड्री वॉल ग्रिल एवं मरम्मत, शव दहन शेड निर्माण एवं पुराने शेड का मरम्मत, चीरघर का मरम्मत, वृक्षारोपण, पहुँच मार्ग,पानी टँकी स्थापना, शौचालय निर्माण, विद्युतीकरण, आदि शामिल है।अनौपचारिक चर्चा के दौरान आरंग पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चन्द्राकर ने मुक्तिधाम में बोर खनन के संदर्भ में अपने द्वारा 3 महीने पहले दिए गए प्रस्ताव के बारे में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ शर्मा से जानकारी मांगी,जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सभी सदस्यों को अवगत कराया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए ग्रीष्म ऋतु के पहले बोर खनन कराना उचित होगा, इसीलिए 3 महीने पहले मुक्तिधाम में बोर खनन नही हो पाया है।
अब जबकि ग्रीष्म ऋतु आने वाला है ऐसे में अध्यक्ष ने यथाशीघ्र मुक्तिधाम में बोर खनन कर अवगत कराया के लिए निर्देश दिया है। इसके अलावा वार्ड पार्षदो के द्वारा प्राप्त आवेदनो पर प्रस्ताव अनुसार कार्यो को स्वीकृति प्रदान की गई है।