जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कोरासी में किया क्रिकेट मैच का शुभारंभ
आरंग। विकाशखण्ड के बड़े गाँवो में से एक ग्राम-कोरासी में धाकड़ क्रिकेट क्लब के तत्वधान में क्रिकेट टुनामेंट मैच का आयोजन किया गया, मैच पहला ईनाम 10001 रुपये क्षेत्रीय विधायक व नगरीय प्रशासन व श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया रखा गया है।
कार्यक्रम के शुभरम्भ मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने रिबन काटकर किया गया।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि अच्छा खिलाड़ी का परिचय देते हुवे, खिलाड़ी भावना से मैच खेले और भाईचारा सदैव बना रहे।
विगत कई दशक से ग्राम-कोरासी में क्रिकेट मैच का आयोजन करते आ रहे है।
प्रथम ईनाम-10001 रुपये, दूसरा ईनाम-6001 रुपये, तृतीय ईनाम-3501 रुपये, चतुर्थ ईनाम-1501 रुपये दिया जायेगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किशोर बंजारे- सरपंच प्रतिनिधि कोरासी, उपसरपंच-संतराम देवांगन, मनीष देवांगन, पंच-भागवत साहू, अर्जुन देवांगन धनश्याम धीवर, नरेंद्र देवांगन, परशुराम यादव, क्रिकेट टीम अध्यक्ष-जितेंद्र बंजारे, चिंतामणी साहू, कारण पटेल, महेंद्र पटेल, कामदेव बंजारे, राकेश, विकास, नाथूराम, कोमल, अजय, आदिलोक उपस्थित थे।