छत्तीसगढ़

रायपुर में महापौर की अनोखी पहल : साइकिल से आएंगे निगम, 35 दिनों तक 200 गाड़ियों पर ब्रेक, लोगों की समस्यायों को सुनने बस में करेंगे सफर

रायपुर। राजधानी के महापौर विधायक एजाज ढेबर ने निर्णय लिया है कि अभी 35 दिनों तक ‘तूंहर सरकार तूंहर द्वार’ कार्यक्रम के तहत निगम के मेयर और अफसर साइकिल से ही निगम दफ्तर पहुंचेंगे और लोगों की समस्याओं से अवगत होने बस से यात्रा करेंगे । निगम की इस पहल की सराहना सभी जगह हो रही है ।

आपको बताते चलें कि तूंहर सरकार तूंहर द्वार कार्यक्रम राजधानी रायपुर के सभी वार्डों में 35 दिनों तक चलेगी । इस दौरान कोई भी निगम का अफसर या मेयर गाड़ी से नहीं बल्कि साइकिल में सवार निगम दफ्तर पहुंचेंगे ।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम के जनप्रतिनिधि और अफसर 35 दिनों तक अपने सरकारी वाहनों का इस्तेमाल नहीं करेंगे। सभी साइकिल से नगर निगम के दफ्तर पहुंचेंगे, इसके बाद बसों में लोगों की समस्याएं सुनने रवाना होंगे। शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर नगर निगम की टीमें शिविर लगाएगी। इन शिविरों में जनता की परेशानियों का समाधान किया जाएगा। इस अभियान को नाम दिया गया है- तूहंर सरकार तुहंर द्वार (आपकी सरकार आपके द्वार) मंगलवार से इसकी शुरुआत होने जा रही है। 27 जनवरी से लेकर यह अभियान 2 मार्च तक जारी रहेगा।

शहर के माहापौर ने कहा कि इस अभियान की वजह से 200 सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं होगा। इनकी जगह साइकिल और बस का इस्तेमाल होगा। मैं भी अपनी कार त्यागकर साइकिल से नगर निगम मुख्यालय आउंगा और फिर से सभी बसों में बैठकर शहर के मुहल्लों के लिए रवाना होंगे। इसके लिए दो सिटी बसों का इंतजाम किया गया है। हम लोगों की समस्याओं को उनके क्षेत्र में ही सुनने समझने और उनके समाधान करने की कोशिश करेंगे। इस अभियान की शुरुआत रायपुर नगर निगम परिषद के एक साल के कार्यकाल के पूरा होने की वजह से किया जा रहा है।

इन समस्याओं से जुड़े शिविर लगेंगे
स्वास्थ्य एवं सफाई व्यवस्था, जलप्रदाय और निजी नल कनेक्शन, पावर पंप और नई पाईप लाईन विस्तार कार्य, विद्युत व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट वगैरह से जुड़े काम, नगर निवेश, लोककर्म विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग राशन कार्ड, एनयूएलएम व्यवसाय के ऋण संबंधी कार्य, श्रम विभाग श्रमिक पंजीयन कार्य, नामांतरण प्रकरण से संबंधित कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी समस्याओं को अफसर और नेता सुनेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि लोगों के आवेदन और समस्या का निदान 27 से 2 मार्च के बीच किया जाएगा। शिविर में शहर के महापौर , सभापति प्रमोद दुबे , एमआईसी सदस्य, नगर निगम के सभी 10 जोन के अध्यक्ष, वार्डों के पार्षद, एल्डरमेन, नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित अफसरों की भी ड्यूटी रहेगी।

कब कहा लगेगी शिविर

27 जनवरी मंगलवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3 की शासकीय स्कूल के कैपस में, गोगांव में मंगलवार को ही दोपहर 2.30 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक। पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन कबीर नगर में शिविर लगेगा। शिविर के लिए हर दिन समय दोपहर 11 से 2 बजे तक और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक तय किया गया है। हर दिन 2 शिविर लगेंगे।

28 जनवरी से 1 फरवरी तक इन वार्डों में लगेगा शिविर

28 जनवरी को 11 से 2 बजे तक बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18 के सियान सदन जनता कालोनी, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच बजे तक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19 के सामुदायिक भवन अशोक नगर, 29 जनवरी को 11 से 2 बजे नेताजी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड के मिनी माता सामुदायिक भवन, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच बजे तक दानवीर भामाशाह वार्ड के शशिबाला कन्या उ.मा. शाला शुक्रवारी बाजार, 30 जनवरी को दोपहर 11 से 2 तक रामकृष्ण परमहंस वार्ड के शिक्षक कालोनी उद्यान कोटा , दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच तक ठक्कर बापा वार्ड के मिनीमाता सामुदायिक भवन, 31 जनवरी को दोपहर 11 से 2, वीरांगना अवंति बाई वार्ड 6 में त्रिमूर्ति नगर सामुदायिक भवन दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच वीर शिवाजी वार्ड में रैन बसेरा सामुदायिक भवन संतोषी नगर खमतराई में अफसर लोगों की समस्या सुनेंगे ।

1 फरवरी से 5 फरवरी इन वार्डों में लगेगा शिविर
1 फरवरी को दोपहर 11 से 2 वीर सावरकर वार्ड के हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच बंजारी माता वार्ड के कांशीराम शासकीय उ.मा. शाला भनपुरी, 2 फरवरी को दोपहर 11 से 2 शहीद भगत सिंह वार्ड के सामुदायिक भवन छुईया तालाब, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच यतियतन लाल वार्ड के कांशीराम शासकीय उ.मा. शाला भनपुरी, 3 फरवरी को दोपहर 11 से 2 इंदिरागांधी वार्ड में लायन्स क्लब निवेदिता स्कूल के पास स्टेशन रोड, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच तात्यापारा वार्ड 27 में भैसथान, 4 फरवरी को दोपहर 11 से 2 हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड के मौदहापारा सामुदायिक भवन, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच संत रामदास वार्ड में काली माता मंदिर के पास, 5 फरवरी को दोपहर 11 से 2 राजीव गांधी वार्ड के पाटीदार भवन, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड के रामनगर गुलमोहर पार्क गेट के सामने शिविर लगेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button