रायपुर। प्रदेश की राजधानी के गंज थाना अंतर्गत चूना भट्टी इलाके के नाले में एक नवजात का शव मिला है।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई है और शव को नाले से बाहर निकाल लिया गया है।
गंज थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि नाले में नवजात का शव बरामद किया गया है। यह कहना मुश्किल होगा की नवजात का शव बहकर आया है या फिर वहीं फेका गया है।
प्रभारी विजय यादव ने बताया कि नवजात के शव में नाल मौजूद था, अंदाज़ा लगाया जा रहा है, जन्म के बाद ही नवजात को फेक दिया गया है।
टीआई विजय ने कहा है कि नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, साथ ही आस-पास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।