श्री राधा कृष्ण बाल मूर्ति राजीवलोचन ट्रस्ट कमेटी राजिम के द्वारा मंदिर निर्माण के लिये दान किये गए 21000 हजार रुपये
राजिम। अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री रामचंद्र जी का भव्य मंदिर निर्माण के लिये पूरे देश भर में भक्तों के द्वारा अपना सहयोग राशि समर्पण कर रहे हैं , मंदिर निर्माण के लिये श्री राधा कृष्ण बाल मूर्ति राजीवलोचन ट्रस्ट कमेटी राजिम के द्वारा 21000 हजार रुपये की राशि भगवान श्री राम को समर्पित किये हैं उक्त अवसर पर श्री राधा कृष्ण बाल मूर्ति राजीवलोचन ट्रस्ट कमेटी के सर्वरा कार श्यामकिशोर गुप्ता , अध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता , उपाध्यक्ष अरुण गुप्ता , सचिव सुनील गुप्ता , सदस्य गण गणेश गुप्ता , दिनेश गुप्ता , राधेश्याम गुप्ता , संतोष गुप्ता , प्रमोद गुप्ता , ओंकार गुप्ता सहित सामाजिक जन उपस्थित रहे । सोनकर समाज राजिम द्वारा 5100 रुपये , झेरिया यादव समाज द्वारा 11000 रुपये , राजपूत समाज राजिम द्वारा 11111 रुपये , मराठा समाज राजिम द्वारा 3200 रुपये भगवान श्री राम को समर्पित किये ।