छत्तीसगढ़
अंबिकापुर में नाली में मिली युवक की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी
अंबिकापुर। नाली में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम उपेन्द्र सोनी बरेज पारा का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेज पारा का है। मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के बरेज पारा वार्ड 34 में सड़क के किनारे नाली में एक युवक की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक आदतन शराबी था और सोमवार रात में भी शराब के नशे में धुत देखा गया था।
मंगलवार को लोगों ने मृतक को उसके घर के बाहर नाली में पड़ा देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही युवक के मौत के करणों का पता चल सकेगा है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं।