टीला के लोकार्पण, भूमि पूजन एवं भव्य मंडाई मेला में शामिल हुये विधायक धनेंद्र साहू
आरंग। टीला मे ग्रामवासीयो एवं ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित विभिन्न मदो से निर्मित विकास कार्यो का लोकार्पण भूमि पूजन एवं भव्य मंडाई मेला धनेंद्र साहू (पूर्व मंत्री एवं विधायक अभनपुर) के मुख्य आतिथ्य, डोमेश्वरी वर्मा (अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर) की अध्यक्षता एवं देवनंदनी साहू (अध्यक्ष जनपद पंचायत अभनपुर), रानी पटेल (सदस्य जिला पंचायत रायपुर) निमा निम्बेकर (सभा पति जनपद पंचायत अभनपुर), धनेंद्र चंद्राकर (सदस्य जनपद पंचायत अभनपुर), चंद्रहास साहू (विधायक प्रतिनिधि) के विशेष आतिथ्य मे संपन्न हुआ।
विधायक श्री साहू के साथ आये हुए सभी अतिथियों का ग्राम पंचायत पदाधिकारीयो एवं ग्राम वासीयो द्वारा ग्राम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
तत्पश्चात श्री साहू ने उपस्थित ग्राम वासीयो को संबोधित करते हुए कहा की मंडाई मेला हमारे पुरखो की देन है।
ग्रामवासी अच्छी फसल की कामना मे सफलता पर मिंजाई कुटाई के बाद खुशी का ईजहार करने एव एक मंच के माध्यम से ग्राम के बुजुर्ग आपस मे गले मिलकर बधाई देते है। ग्राम के देवी देवताओ को पूजा अर्चना कर ग्राम सुख शांति के लिए दुआ मांगते है।
हमारे छत्तिसगढ़ सरकार संस्कृति एवं परम्परा को अनेक कार्यक्रमो का आयोजन कर सहेजने का कार्य कर रही है। आज हमारे प्रदेश के किसान अन्य प्रदेश के बजाय आर्थिक क्षेत्र मे सक्षम होकर जीवन जी रहे है। यही हमारे कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता है।
उक्त कार्य क्रम मे रघुनंदन साहू (सरपंच) संतोष देवांगन (उप सरपंच) भागवत साहू (सरपंच नवगाव) डामन साहू (कांग्रेस नेता) बिसेलाल साहू (सरपंच भुरका) प्रकाश महेश्वरी (सरपंच भोथी डीह) राम सेवक साहू विमल पटेल बसंत देवांगन शोभा राम वर्मा विजय यदु सोहन देवांगन डेरहा यादव द्वारिका यदु (सचिव) आदि उपस्थित थे।