छत्तीसगढ़

कृषि कानून के विरोध में सड़क पर ऊतरे कांग्रेसी

आरंग। तीन कृषि कानून के विरोध जिला कांग्रेस ग्रामीण के तत्वधान पदयात्रा तिल्दा सोमनाथ मंदिर से ग्राम पंचायत धरसींवा तक हुआ।

केंद्र के भाजपा सरकार द्वारा बाजार न्यूतम समर्थन मूल्य का उल्लेख नही, कृषि बिल को कानून की दायरा में नही रखा गया।

धनेंद्र साहू विधायक, अनिता शर्मा -विधायक, डोमेश्वरी वर्मा जिलाध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, उत्तरा भारती-अध्यक्ष जनपद पंचायत धरसींवा, खिलेश देवांगन अध्यक्ष-जनपद पंचायत आरंग, कोमल साहू-अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी-आरंग, पप्पू बंजारे-पूर्व जनपद अध्यक्ष धरसींवा, ने अपने उद्बोधन के कड़ी में केंद्र के भाजपा सरकार तीन कृषि काला कानून के विरोध में तीखा प्रहार किया गया।

दिल्ली के बॉर्डर में किसान आंदोलन में 100 किसान की शाहिद ही गये, है, कृषि बिल के विरोध करने वाले किसान भाईयो को खिलाफ गैर जमानती धारा लगाये।

जिसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष उद्धो वर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभरंभ किया गया, जिसमे प्रमुख रूप ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमल साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन, किसान नेता द्वारिका साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि-डुमेंद्र साहू, भारती देवांगन शहर अध्यक्ष आरंग, सजल चंद्रकार, यादराम साहू, हृदय जांगड़े, पिंटू निर्मालकर, पोषण साहू, अब्दुल कादिर, दीपक चंद्रकार, समीर गौरी, सुजीत गिधौरे, जोईधा साहू, सुरेन्द्र यदु, शुभांशु साहू, खेमीचंद साहू, शिव साहू, भगवती धुरंधर, पूनम साहू, रहमत उल्ला खान, अशोक चौहान, ईश्वर जोगलेकर, राममोहन लोधी, राजेश्वरी साहू, दिनेश तम्बोली, अमित जलछत्री, टिकेश्वर गिलहरे, सुदामा पाल, के.के. भरतद्वाज, आंचु देवांगन, तुलसी पटेल ईश्वरी मानिकपुरी, उपेन्द्र साहू, चम्मान कोशले, आदिलोक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button