कबीर दर्शन यात्रा मे मैं भी साथ-साथ: डाॅ चरण दास महंत
रायपुर। मानिकपुरी पनिका समाज बसना के तत्वावधान मे कबीर दर्शन यात्रा बसना से प्रारंभ होकर पिथौरा तेन्दूकोना बागबाहरा महासमुन्द होते हुए प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट पहुंचा।
वहां ओमप्रकाश मानिकपुरी,मोती दास, सुमित दास, श्रवण मानिकपुरी, मनोज मानिकपुरी, उमेश दास महंत आदि ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
बालापीर धाम मे कबीर भजन संध्या भव्य आयोजन रात्रि भोजन व्यवस्था प्रभारी मनोज दास मानिकपुरी व मोहन मनिकपुरी द्वारा किया गया। दर्शन यात्रा मे चल रहे तीन सौ लोगों का स्वागत सत्कार भोजन प्रसाद आदि की व्यवस्था ओमप्रकाश मानिकपुरी के द्वारा की गई थी।
विधानसभा अध्यक्ष ने महादेव घाट पहुँच कर यात्रियों का किया स्वागत
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ चरण दास महंत ने प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट पहुँच कर यात्रियों का स्वागत किया। बसना क्षेत्र से पधारे सामाजिक जनो को संबोधित करते हुए कहा कि कबीर साहेब सभी के घट घट में विराजमान हैं उन्हें खोजने की आवश्यकता नहीं है। अंतर्मन से सद्गुरु को याद करें यही सार्थकता है।
आपके यात्रा मे, मै नहीं चलते हुए भी आप सभी के साथ चल रहा हूँ। आप सभी को शुभकामनायें देता हूँ। बालापीर धाम के मुखिया,पनिका समाज महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी ने अपने संबोधन मे कहा कि मानिकपुरी पनिका समाज बसना से निकाली गई यात्रा बहुत ही सुन्दर व सराहनीय है।
इस यात्रा से समाज मे जागरूकता आयेगी और साथ ही साथ कबीर दर्शन के प्रति समर्पण की भावना जागृत होगी। समाज की सेवा के लिए मै हमेशा तत्पर हूँ। सद्गुरु की कृपा से समाज की सेवा करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है।बालापीर धाम मानिकपुरी पनिका समाज का है,समाज के लिए हमेशा दरबार खुला है।
सरल सरिता भजन मण्डली रायपुर के द्वारा कबीर भजन की प्रस्तुति दी गई। सुमधुर भजन का समाज के लोगों ने भरपूर आनंद उठाया ।प्रातः कबीर दर्शन यात्रा का काफिला दामाखेड़ा के लिये रवाना हुआ। कबीर दर्शन यात्रा को ओमप्रकाश मानिकपुरी ने श्वेत झण्डा दिखाकर रवाना किया।
उक्त अवसर पर प्रकाश मनिकपुरी ,मनोज मानिकपुरी, श्रवण दास मुख्य रूप से उपस्थित रहे। यात्रा को सफल बनाने में अभूतपूर्व योगदान ओमप्रकाश रायपुर का रहा।
बसना के ब्लाक अध्यक्ष मलिन दास,शरण दास राजन,आनंद दास, शोभी दास,संतकुमार दास,सेवक दास दीवान सभी ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।पूरे कार्यक्रम का संचालन सुमीत दास महंत ने किया!