छत्तीसगढ़ में तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी, एक की मौत.. जांच में जुटी पुलिस
कवर्धा। जिले के पंडातराई थाना इलाके में रूसे गांव के पास तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा कर पलट गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई हैं, वहीं उसका एक साथी किसी तरह गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकल गया। पुलिस घटना कि जांच कर रही हैं।
पंडातराई थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात लगभग 10 बजे भगतपुर निवासी राजू चंद्रवंशी अपने निजी काम से अपने दोस्त के साथ बाइक से कवर्धा लालपुर आया था। लालपुर में बारिश ज्यादा होने के कारन उसके मित्र ने अपनी कार दे दी। मृतक राजू चंद्रवंशी और जगदीश चंद्रवंशी की कार स्विफ्ट डिजायर से आ रहे थे। तभी कार ग्राम रूसे अंधा मोड़ पर अनियंत्रित होकर कार तलाब में जा गिरा।
एएसआई सुशिल वर्मा ने बताया कि हादसे में कार चालक राजू चंद्रवंशी की मौत हो गई हैं। वहीं बाजू में बैठे जगदीश चंद्रवंशी किसी तरह कार से सुरक्षित कार से बाहर निकल गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।