प्रदेश में 1 मार्च को बजट पेश करेंगे मुख्यमंत्री कल से होगी बजट सत्र की शुरुआत
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में कल से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है । वित्त मंत्री के तौर पर भूपेश बघेल 1 मार्च को बजट पेश करेंगे । आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में कल से विधानसभा की शुरुआत कल से हो रही है ।
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने जानकारी देते कहा कि हमने कोरोना काल में भी सत्र चलाने का सफलतम प्रयास किया । 22 फरवरी से 26 मार्च तक बजट सत्र चलेगा । 22 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा । ओमप्रकाश राठिया, भानुप्रताप गुप्ता, लक्ष्मण राम और रोशनलाल जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी ।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भूपेश बघेल 1 मार्च को 12:30 बजे बजट पेश किया जाएगा । 2 और 3 को बजट पर चर्चा होगी ।इस बार विधायकों ने 2350 प्रश्न लगे है ।जिनमे तारांकित 1226 अतारांकित 1088 प्रश्न है।
इस बार भी कोरोना के नियमों का पालन किया जाएगा। आम लोगों के लिए प्रवेश की अनुमति नहीं होगी साथ ही विधायकों के पीएसओ को अंदर आने की अनुमति नहीं होगी ।
बजट से इस बार अनियमित कर्मचारियों के साथ आम लोगों को और बेरोजगारों को बजट से काफी उम्मीद है । सीएम भूपेश बघेल तीसरी बार बजट पेश करेंगे ।