राजधानी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से आज 3300 जोड़ों को मिलेगा आशीर्वाद
रायपुर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज प्रदेश में 3300 जोड़ों को आशीर्वाद मिलेगा ।
छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत एक साथ 3 हजार 300 जोड़ियां परिणय सूत्र में बंधेंगी।
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने 22 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया है।
वही राजधानी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रीमंडल के सदस्य, सांसद, विधायकगण और कई जनप्रतिनिधि रायपुर के बूढ़ा तालाब स्तिथ सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह आयोजन में शामिल होंगे ।और सभी जिलों के नव दम्पत्तियों को ऑनलाइन आर्शीवाद देंगे।
आपको बतादे कि गरीब परिवार की बेटियों की शादी करने और शादियों में होने वाले फिजूलखर्ची को सामूहिक विवाह के माध्यम से कम करने के उद्देश्य मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत विवाह का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
इस अवसर पर हिन्दू, मुस्लिम और क्रिश्चन अलग-अलग धर्मों के जोड़े शामिल होंगे और वर-वधु के धार्मिक रस्मों-रिवाज के अनुसार उनका विवाह कराया जाएगा।
राज्य सरकार ने योजना के तहत दी जाने वाली राशि जो पहले 15 हजार थी उसे बढ़ाकर 25 हजार कर दी है।