छत्तीसगढ़
ग्राम भैसा में त्रिदिवसीय भगवान श्रीराम महोत्सव का हुआ शुभारंभ
आरंग । ग्राम भैसा देवरतिल्दा में त्रिदिवसीय विराटकथा भगवान श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहे है जिसके सुभारंभ में प्रमुख रूप से उपस्थित जोन अध्यक्ष श्री भगवती धुरंधर , श्री नंदकुमार साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत समोदा ,ईश्वर साहू ,सरपंच ,दुगेश साहू , सरपंच भैंसा , अमरनाथ वर्मा,सरपंच घोरभट्ठी प्रकाश साहू संयोजक फुल सिंग कनोजे,सियाराम साहू ,ने एवम समस्त ग्रामवासी के सहयोग , से जीवी छत्तीसगढ़ स्तरीय विराट रामकथा का शुभारंभ किया गया ।