छत्तीसगढ़

राजधानी में तुंहर सरकार तुंहर द्वार के तहत महापौर ढेबर ने सुनी लोगों की समस्याएं, 1020 लोगों को मिला मौके पर ही समाधान

रायपुर। राजधानी रायपुर में इन दिनों तुंहर सरकार तुंहर द्वार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नगर सरकार जनता के घर तक पहुंच रहे है और जनता के समस्याओं का समाधान कर रहे है। इसके साथ ही निगम की सरकार साइकिल से जनता और विभिन्न समाधान शिविरों में जाकर जनता का कुशल क्षेम पूछ रहे है।

इसी कड़ी में आज पहली पाली में महर्षि वाल्मीकि वार्ड क्रमांक 32 के अवन्ति विहार पानी टंकी परिसर व दूसरी पाली में रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 50 में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

 

महापौर सहित नगर निगम के जनप्रतिनिधि प्रत्येक काउंटर पर जाकर आमजनों से प्रत्यक्ष मिलते रहे एवं उनकी जनसमस्याएं पूरी गंभीरता से सुनकर अधिकारियों को निर्देश करते रहे।

 

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि दोनों वार्डो में प्राप्त 1020 आवेदनों के निराकरण किया गया। जिसमे वार्ड 32 के 438 एवं वार्ड 50 के 288 आवेदन शामिल है।

नया राशन कार्ड 23, डुप्लीकेट राशन कार्ड 19 , एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि में 40, आवर्ती निधि के 12, समूह लोन के 6,व्यक्तिगत लोन के 10, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 425 आवेदनों पर तत्काल निराकरण किया गया। इसके साथ अन्य विभागों के आवेदनों पर निराकरण किया।

 

वहीं वार्ड 50 के समाधान शिविर में 36 करदाताओं से 510725 रूपये राजस्व वसूली की गई। इसके साथ ही 2 दिव्यांगों को व्हील चेयर दिया गया। जोन 9 कमिश्नर ने बताया वार्ड 32 के समाधान शिविर में प्राप्त 513 आवेदनों में 438 का तत्काल निदान किया गया एवं 75 आवेदनों को नियमानुसार निदान हेतु प्रक्रिया में लिया गया।

 

समाधान स्थल पर महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, आयुक्त सौरभ कुमार , एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, सुन्दर जोगी, सतनाम सिंह पनाग, समीर अख्तर, अजीत कुकरेजा, आकाश तिवारी, सहदेव व्यवहार, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, रितेश त्रिपाठी, द्रौपती हेमंत पटेल, जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, आकाशदीप शर्मा, मन्नू यादव , मनीराम साहू, बंटी होरा, पार्षद बीरेन्द्र देवांगन, अमितेश भारद्वाज , अनवर हुसैन, नीलम जगत, शीतल कुलदीप बोगा सहित नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button