दुर्ग विधायक अरुण वोरा कोरोना संक्रमित, बजट सत्र में लगातार हो रहे थे शामिल
दुर्ग। छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष और दुर्ग शहर से कांग्रेस विधायक अरुण वोरा कोरोना संक्रमित हो गए है। इसकी जानकारी उन्होंने ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी है।
अरुण वोरा ने ट्वीट कर कहा है कि कोविड का लक्षण महसूस होने पर आज रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई है। विगत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अपना टेस्ट कराने एवं स्वयं का व परिजनों का ध्यान रखने की अपील करता हूँ।
बताते चलें कि अभी छत्तीसगढ़ में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कोंडागांव से विधायक मोहन मरकाम के बगल वाले सीट पर बैठते थे। सोमवार को ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना बजट पेश किया था और इस दौरान भी वे सीएम भूपेश के साथ नजर आये थे।
अरुण वोरा के ट्वीट के बाद विधानसभा के सदस्यों और पत्रकारों में हड़कंप मचा हुआ, अरुण वोरा कई पत्रकारों के संपर्क में आये थे।