छत्तीसगढ़
प्रदेश में 10 से 13 मार्च तक गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना, चलेंगी तेज़ हवाएं
रायपुर। मौसम पिछले एक सप्ताह से लगातार करवटें ले रहा है। दिन का तापमान ज्यादा और रात का तापमान कम है, लेकिन अगले सप्ताह तेजी से बदलाव होने के संकेत हैं। प्रदेश में अगले दो दिन मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान दिन का तापमान 37 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं।
रात में पारा 19 डिग्री के करीब रहेगा और हल्की ठंड रहेगी, क्योंकि न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा कम है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और दक्षिण में द्रोणिका की वजह से देश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में बारिश होगी। इसका असर छत्तीसगढ़ पर भी पड़ेगा और 10 मार्च से राज्य में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।