मुख्यमंत्री के विभागों की 11,108 करोड़ रुपए से अधिक की अनुदान मांगें पारित
रायपुर। विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सम्बद्ध विभागों के लिए 11,108 करोड़ 18 लाख 99 हजार रुपए की अनुदान मांगें पारित की गई। इस राशि में से सामान्य प्रशासन विभाग के लिए 318 करोड़ 42 लाख 40 हजार रुपए, सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित अन्य व्यय के लिए 426 करोड़ 24 लाख 66 हजार रुपए, वित्त विभाग से संबंधित व्यय के लिए 6724 करोड़ 91 लाख 42 हजार रुपए, जिला परियोजनाओं से संबंधित व्यय के लिए 104 करोड़ 65 लाख रुपए, ऊर्जा विभाग से संबंधित व्यय के लिए 2569 करोड़ 48 लाख 31 हजार रुपए, खनिज साधन विभाग से संबंधित व्यय के लिए 486 करोड़ 64 लाख 93 हजार रुपए, जनसम्पर्क विभाग से संबंधित व्यय के लिए 234 करोड़ 23 लाख 20 हजार रुपए, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के लिए 185 करोड़ 11 लाख 26 हजार रुपए और विमानन विभाग के लिए 58 करोड़ 47 लाख 91 हजार रुपए की अनुदान मांगें पारित की गई।