देर रात महासमुंद में युवक पर प्राणघातक हमला, गंभीर हालत में रायपुर रेफर
महासमुंद । शुक्रवार की देर रात महासमुंद शहर के मचकुरी लाइन में चाकूबाजी की घटना हुई। जिसमें एक युवक को गंभीर रूप से प्राणघातक हमला किया गया। बताया जा रहा है युवक को रायपुर रेफर किया गया है। प्रार्थी राजा यादव पिता शिवकुमार ने सिटी कोतवाली पुलिस को बताया कि मै मचकुरी लाइन सतबहिनिया चौक महासमुंद में अपनी मां और भाई के साथ रहता हूं। कपड़ा दुकान में काम करता हूं।
दिनेश यादव तथा टेकू यादव मेरे दोस्त एवं परिवारिक हैं। राजा यादव के साथ कभी-कभी मंडप डेकोरेशन का काम भी करते हैं शुक्रवार 12 मार्च को रात्रि करीब 09 बजे मचकुरी लाईन क्वार्टर नं0 21 जो खाली पड़ा है। उसी के सामने हम तीनो दिनेश यादव, टेकू यादव के साथ बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। जबकि दिनेश यादव और राजू साहू के बीच दोपहर में झगड़ा विवाद हुए थे। जिसके बारे में मुझे दिनेश बता रहा था।
तभी राजू साहू अपने साथ गोपी कनौजे, आयुष यादव और सुरेन्द्र ध्रुव के साथ आकर अचानक दिनेश यादव को गाली-गलौज करते हुए राजू साहू अपने पास रखे धारदार चाकू से हत्या करने के नियत से दिनेश यादव के पेट के बांये तरफ नीचे और पीठ में बांये तरफ मारकर गंभीर चोट पहुंचाया और वहां से भाग निकले। गंभीर हालत में जिला अस्पताल महासमुंद ले गये जहां पर डाक्टरों द्वारा दिनेश यादव को रायपुर रिफर कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।