छत्तीसगढ़

कोरासी में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुये जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन

आरंग। विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम-कोरासी में कोसरिया यादव समाज के तत्वधान श्री राधा कृष्ण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं लोकार्पण क्षेत्रीय जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन द्वारा किया गया।

सामाजिक समरस्ता और आस्था,विश्वास की जगह पर राधा कृष्ण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं लोकार्पण कार्यक्रम में डॉ. शिवकुमार डहरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, यादव समाज के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारीगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे।

जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि समाज का विकास तभी संभव है, जब बेहतर शिक्षा मिलेगा, सामाजिक, आर्थिक, व्यवसायिक, राजनीतिक रूप से मजबूत होने के लिए अच्छा शिक्षा होना बहुत जरूरी है।
देवांगन ने आगे कहा कि डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कोरासी गांव को अलग सोसायटी के रूप में सौगात दिये, साथ कोसरंगी से भैसा तक 7.80 करोड़ का सड़क निर्माण का सौगात दिया, जो क्षेत्र के विकास के सदैव प्रयत्नशील है।

जिला पंचायत सदस्य केसरी मोहन साहू ने कहा मंत्री जी ग्रामीण अंचल के समस्या को देखते हुवे- तुलसी कोल्हान नाला करोड़ो का स्वीकृत कराये, क्षेत्र के विकास के लगातार कराये जा रहे है,

श्री राधा कृष्ण भगवान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा एवं लोकार्पण समारोह कार्यक्रम मे खिलेश देवांगन-अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, केशरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य रायपुर, राधे लाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष कोसरिया यादव समाज, अश्वनी कुमार शर्मा पूर्व सरपंच ग्राम कोरासी, किशोर बंजारे-सरपंच प्रतिनिधि कोरासी, ललित पांडे अध्यक्ष-शा.हाई स्कूल तुलसी, सोहन साहू अध्यक्ष-ग्राम सभा कोरासी, किशुन साहू-संरक्षण प्रदेश कोसरिया यादव समाज, माधवकुंवर सिंह-सचिव यादव समाज अध्यक्ष रायपुर, चंद्र प्रकाश यादव रायपुर जिला-अध्यक्ष कोसरिया यादव समाज, राजेश यादव-संगठन मंत्री, भागवत यादव-उपाध्यक्ष रायपुर नगर कोसरिया यादव, दुर्गा प्रसाद तिवारी-आचार्य ग्राम कोरासी, संत राम देवांगन-उपसरपंच कोरासी,गिरीश यादव, खम्भन यादव, मिथलेश यादव, गैंद यादव, अन्नू यादव, लखन यादव टीकाराम यादव, जित्तू यादव, प्रेमलाल यादव, श्री मति बेदबाई यादव,कविता यादव,रेखा यादव,ज्योति यादव, आदिलोग उपस्थित थे।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button