छत्तीसगढ़

सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह के साथ समापन हुआ अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह

नारायणपुर। रविवार को जिला पुलिस बल नारायणपुर द्वारा सामाजिक संस्था नव संचार फाउण्डेशन और करूणा फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह का समापन हुआ।

आडिटोरियम में आयोजित समापन समारोह के दौरान सांसद दीपक बैज, विधायक चन्दन कश्यप, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, सीईओ जिला पंचायत राहूल देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर, डीएसपी उन्नति ठाकूर, डीएसपी अभिनव उपाध्याय और रक्षित निरीक्षक दीपक साव सहित नव संचार फाउण्डेशन और करूणा फाउण्डेशन के पदाधिकारियों सहित सैकडों जन प्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक उपस्थित रहे।

समापन समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। वहीं जिला पुलिस बल नारायणपुर द्वारा सामाजिक संस्था नव संचार फाउण्डेशन और करूणा फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के दौरान 08 मार्च 2021 से 14 मार्च 2021 तक महिला जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, नारायणपुर की सशक्त महिलाओं, शहीद परिवार की महिलाओं और नाटक “दसरी” के मंचन करने वाले नन्हें छात्र कलाकारों व पुलिस अधिकारियों तथा विभिन्न कैटेगरी जैसे रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता, पकवान प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभिागियों को सम्मानित किया गया।

महिला सशक्तिकरण के सभी पहलुओं जैसे कन्या भ्रुण हत्या, बाल विवाह, बेटियों की उपेक्षा और उनके मानव अधिकारों की हनन तथा बेटा की लालसा और बेटा को अनावश्यक छूट देने वाली मानसिकता पर आधारित नाटक “दसरी” लिखने तथा अल्प अवधि में इसके सफल मंचन करने के लिए नाटक दसरी के प्रतिभागियों का तारीफ किया गया।नाटक दसरी की मूल अवधारणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर एवं सुश्री आरती गर्ग पर आधारित है, इस नाटक के स्क्रिप्ट और डाॅयलाॅग हुलेश्वर जोशी द्वारा लिखा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री उन्नति ठाकूर एवं श्रीमती जागृति डी. के कुशल मार्गदर्शन में हुलेश्वर जोशी, कु. स्वाति पट्टावी, दिलीप निर्मलकर और हरिश उईके द्वारा संयुक्त रूप से निर्देशन किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस बल नारायणपुर द्वारा सामाजिक संस्था नव संचार फाउण्डेशन और करूणा फाउण्डेशन के सहयोग से 08 मार्च को गुडरीपारा में तथा दिनांक 09 मार्च को छोटेडोंगर में महिला जागरूकता सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था। 10 मार्च को जिला मुख्यालय नारायणपुर के चयनित 07 स्कूलों में निबंध, रंगोली, पेंटिग एवं व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित किया गया था।

11 मार्च को बेनूर में महिला जागरूकता सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा 12 मार्च को मावली मेला स्थित मंच में नाटक दसरी का मंचन किया गया। 13 मार्च को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सशक्त महिला – खुशहाल परिवार थीम पर महिला सायकल रैली का आयोजन किया गया था।

सांसद दीपक बैज द्वारा समस्त विजयी प्रतिभागियों एवं आयोजक मण्डल को शुभकामनाएं दी तथा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए अबूझमाड सहित समूचे बस्तर के विकास में जवानों के योगदान और शहादत का जिक्र किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button