छत्तीसगढ़ में पुलिस ने 189 नग हीरा सहित एक हीरा तस्कर गिरफ्तार
जगदलपुर: जिला मुख्यालय में लगातार दूसरे दिन कोतवाली पुलिस ने बहुमूल्य रत्न हीरा की तस्करी करते हुए 01 हीरा तस्कर तस्कर कहैन्या लाल रंगारी के कब्जे से 189 नग हीरा बरामद को गिरफ्तार किया गया है।
जिसका बाजार मूल्य साढ़े पांच लाख रूपए आंका गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 41 (1-4) दप्रसं/379 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर 189 नग हीरा को जप्त कर लिया गया है, जप्तशुदा हीरा 86 कैरेट का है।
बस्तर जिले के एसपी दीपक झा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति शहर में अवैध रूप से हीरा बेचने की फिराक में है।
सूचना पर एएसपी ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन, सीएसपी हेमसागर सिदार के पयर्वेक्षण एवं कोतवाली प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन कर रवाना किया गया, टीम द्वारा चांदनी चौक में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी की गयी।
पूछताछ पर उसने अपना नाम कन्हैया लाल रंगारी निवासी कोंडागांव बताया, जिसकी तलाशी लेने पर बिना तराशा हुआ 189 नग हीरा मिला। हीरे के संबंध में पूछताछ करने पर उसने पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया और न ही संतोषजनक जवाब दिया।