राजधानी में रोड सेफ्टी फाइनल मैच आज, संभलकर जाइए, सेमीफाइनल में जमकर कटे थे चालान
रायपुर. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज शहीद वीरनारायण स्टेडियम में खेला जाएगा। इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स की टीमें आपस में भिड़ेंगी। फाइनल मैच होने के कारण स्टेडियम में भारी भरकम भीड़ उमड़ेगी।
अगर आप भी मैच देखने जा रहे हैं तो संभलकर जाएं, क्योंकि दूसरे सेमी फाइनल मैच के दौरान प्रशासन ने दर्जनभर दर्शकों पर जुर्माना ठोंका है। कलेक्टर के निर्देश पर स्टेडियम के अंदर अब बिना मास्क के किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी। फाइनल के पहले हुई बैठक में सुरक्षा तैयारियों के बीच वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराने को कहा है।
30 हजार से ज्यादा की भीड़
स्टेडियम में फाइनल मैच के दौरान 30 हजार दर्शकों के आने का अनुमान है। अधिकाारियों का दावा है जितनी क्षमता है उससे आधी टिकटें ही बेची गई हैं। 13 मार्च को हुए मुकाबले में जैसी भीड़ उमड़ी थी फाइनल में उससे कहीं ज्यादा दर्शक आ सकते हैं। दरअसल फाइनल में फ्री के पास भी बांटे जा रहे हैं। इसलिए भी भीड़ बढ़ सकती है।
गेट नंबर 08 में ही कई घिर गए
दूसरे सेमी फाइनल मैच में दर्शक आठ नंबर गेट में ही घिर गए। बिना मास्क के मैच देखने के दौरान प्रशासनिक अमले ने उन पर जुर्माना ठोंका। सार्वजनिक स्थल में लापरवाही बरतने पर नामजद केस भी बनाया। रविवार को भी विशेष निगरानी दस्ता स्टेडियम के अंदर में होगा। एंट्री लेकर फेस कवर नहीं लगाने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।
वर्ल्डकप के सितारे फिर वर्ल्डकप में
2011 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को फाइनल में हराया था। रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में अब वही दो टीमें आपस में भिड़ेंगी जिसमें वर्ल्डकप खेलने वाले सितारे भी शामिल थे। इंडिया लेजेंड्स की तरफ से दिग्गज सचिन, सहवाग, युवराज तथा श्रीलंकन टीम से दिग्गज खिलाड़ियों में जयसूर्या, दिलशान, थरंगा और हैराथ मैदान में उतरेंगे।