क्राइमछत्तीसगढ़

महासमुंद जिले में पत्रकार को धमकी देने वाले सरपंच, उपसरपंच और पति के खिलाफ केस दर्ज

महासमुंद। अपने कार्यप्रणाली पर सुधार करने के बजाए पत्रकारों और मीडिया पर धौस दिखाने वाले बेलसोंडा के सरपंच उपसरपंच पति के खिलाफ महासमुंद सिटी कोतवाली ने एफआईआर दर्ज की है। प्रार्थी मयंक गुप्ता पिता मानिक गुप्ता के आवेदन जांच पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि मोबाइल नंबर 6264515966, 8719067474 एवं 9826569907 के धारक द्वारा 26 मार्च को मेरे मोबाइल नंबर 9826517734 में फोन करके मुझे धमकी दिया गया कि मेरे द्वारा कोई भी खबर बिना किसी पूछताछ के छाप दिया जाता है तथा मुझे घसीटकर थाना ले जाकर कार्यवाही करवायेंगे। पुलिस ने उक्त मोबाइल धारक ग्राम पंचायत बेलसोंडा सरपंच भामिनी पोखन चंद्राकर, उप सरपंच हुलसी चंद्राकर एवं उपसरपंच पति जितेन्द्र चंद्राकर के विरूध्द मामला दर्ज किया है।

 

इस खबर को लेकर पत्रकार को दी धमकी
24 मार्च 2021 को महासमुंद जनपद क्षेत्र ग्राम बेलसोंडा में चंद्राकर समाज की सामाजिक बैठक संपादित हुई। जिसमें ग्राम बेलसोंडा के भूषण चंद्राकर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये बताया गया कि ग्राम पंचायत बेलसोंडा सरपंच भामिनी पोखन चंद्राकर द्वारा सामाजिक दुर्भावना फैलाने के लिये चंद्राकर समाज द्वारा युवा प्रगति मंच भवन में समाज का बर्तन सामग्री रखने के कारण दुर्भावनावश अतिकमण जैसे कार्यवाही करते हुये ताला लगा दिया गया।

भूषण चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया कि जब से नवनियुक्त सरपंच भामिनी पोखन चंद्राकर लगातार ग्रामीणों के बीच मतभेद जैसा व्यवहार करते हुये गांव की छवि को धूमिल की जा रही है। इस विज्ञप्ति पर मयंक गुप्ता संपादक वेब मिडिया बेबाक बयान न्यूज के माध्यम से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम वेब न्यूज बनाकर प्रसारित कर किया था। इसे लेकर उन्हें धमकी मिली थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button