क्राइमछत्तीसगढ़

जगदलपुर स्टेशन यार्ड में खड़ी ओएचई वैन जलकर खाक

रायपुर। जगदलपुर स्टेशन यार्ड में खड़ी ओएचई गुरुवार दोपहर आग लगने से जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारणों का पता नही लग पाया है। घटना दोपहर 1.15 बजे की है। घटना के आधा घंटा बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह से जल चुकी थी।

आग लगने की जानकारी सबसे पहले समीप स्थित सीआरएस आफिस के एक कर्मचारी को लगी। जो दोपहर में लंच के लिए आफिस से घर जाने के लिए निकला था। उसने तत्काल फोन पर स्टेशन मैनेजर एसएस चंद्रा और आरपीएफ थाना को सूचना दी। जिस वैन में आग लगी थी उससे 20 मीटर की दूरी पर एक दूसरी ओएचई वेन खड़ी थी, जिसे वहां से हटाया गया।

मौके पर मौजूद आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ठाकुर ने बताया कि घटना की जांच के बाद सही स्थिति का पता चल पाएगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल में झाड़ियां ज्यादा है। इसी से लगा जंगल भी है। आग झाड़ियों की तरफ पहले लगी और फिर पास रेलवे ट्रैक पर खड़ी ओएचई वैन को चपेट में ले लिया। घटना से रेलवे को करीब 50 लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है।

बता दें कि ओएचई वैन रेललाइन में विद्युत लाइन के रखरखाव में उपयोग आती है। यह गाड़ी विद्युत और डीजल दोनों से चलती है। घटना के समय वैन में कोई कर्मचारी नहीं था। स्टेशन के मुख्य भवन से यार्ड की दूरी करीब आधा किलोमीटर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button