कोविड-19 के चलते साहू समाज के आदर्श विवाह और कर्मा जयन्ती को किया स्थगित
आरंग। विकासखंड आरंग के साहू समाज कोरासी परिक्षेत्र के तत्वावधान में 7 अप्रैल को ग्राम देवरतिल्दा में होने वाला युवक-युवती आदर्श विवाह ,कर्मा जयन्ती एवं सामाजिक सम्मान समारोह को वर्तमान परिस्थिति एवं कोरेना के बढ़ती हुई संक्रमण के कारण कार्यक्रम को स्थगित किया गया।
छत्तीसगढ़ के वर्तमान स्थिति पर नजर डाले तो आय -दिन केश बड़ी संख्या में बढ़ते नजर आ रहे है ,वही मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे इन्ही सब स्थितीयो को देखते हुए एवं सरकार द्वारा जारी किये गये आदेशों का पालन करते हुए साहू समाज ने कार्यक्रम को स्थगित करना उचित समझा ,
वही साहू समाज कोरासी परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री सोहन लाल साहू ने बताया कि , 7 अप्रैल को होने वाला कार्यक्रम बहुत ही भव्य होने वाला था इसमे सामाजिक युवक-युवतियों का आदर्श विवाह, माँ कर्मा की जयंती, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान ,सरपंच,जनपद, और जिला स्तर के सामाजिक पदाधिकारीयो का सम्मान भी किया जाना था।
जिसमे 9 जोड़ो युवक-युवती का विवाह के लिए पंजीयन हो चुका था इनकी पूरी तैयारियां भी हमारे पदाधिकारीयो के द्वारा की जा चुकी थी श्री साहू ने बताया कि विगत 3 वर्षों से इस तरह से भव्य आयोजन करते आ रहे है लेकिन कोविड 19 के कारण कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा क्योंकि इस कार्यक्रम में हजारो की संख्या में लोग एकत्र होते है जो वर्तमान स्थिति को देखते हुए संभव नही हो पाता,इस लिए कार्यक्रम को स्थगित किया गया ।
साहू समाज कोरासी परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री सोहन लाल साहू, सचिव श्री नंद कुमार साहू, उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती रामेश्वरी (राजकुमार)साहू, कोषाध्यक्ष डॉ पुरुषोत्तम साहू, अकेक्षक दुजराम साहू सरपंच ईश्वर साहू ग्राम देवर्तिलदा, प्रकाश साहू सयुक्त सचिव साहू समाज रायपुर संभाग, रामकुमार साहू, शालिक साहू,कोरासी परिक्षेत्र इन सभी पदाधिकारियों द्वारा 7 अप्रैल को स्वजातीय बन्धु अपने -अपने घर पर ही माँ कर्मा की पूजा अर्चना करने की अपील की गई ।