आरंग ब्लॉक में कोरोना ने जमकर बरपाया कहर, सभी सेंटरों में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज
आरंग। आरंग ब्लॉक में आज शनिवार को फिर फुटा कोरोना बम । आज ब्लॉक में सर्वाधिक 58 कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने की है । इतनी बड़ी मात्रा में पोजेटिव मरीज मिलने के बाद भी लोग बेख़ौफ़ घूम रहे है जो अचरज वाली बात है। बाजारों में न तो कोई कोविड प्रोटोकाल का गंभीरता से पालन कर रहे है और ना ही प्रशासन कोई कड़ी कार्यवाही कर रही है।
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज आरंग ब्लॉक में 441 कोविड टेस्ट किये गए जिसमे 58 कोरोना पोजेटिव मरीज मिले है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में 168 कोविड टेस्ट किए गये जिसमे 16 कोरोना पोजेटिव मरीज मिले है।जिसमे 06 मरीज आरंग पालिका क्षेत्र के अंतर्गत अटल विहार कालोनी से 04 मरीज तथा एक एक मरीज सुमन कालोनी और वार्ड क्र 02 से मिले है। इसके अलावा एक एक पोजेटिव मरीज आसपास के गाँव पहंदा , बेलसोंडा, फरफौद , नवागांव , लाखौली , बिरबिरा , पारागांव , अमेरी से और 02 पोजेटिव मरीज ग्राम पलौद से मिले है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राखी में 33 कोविड टेस्ट में 18 पोजेटिव मरीज ,
मंदिरहसौद में 126 कोविड टेस्ट में 16 पोजेटिव मरीज ,
रीवा में 25 कोविड टेस्ट में 03 पोजेटिव मरीज तथा
कुरुद कुटेला में हुए 10 कोविड टेस्ट में 02 पोजेटिव मरीज मिले है ।
भानसोज में 27 कोविड टेस्ट में 02 पोजेटिव मरीज मिले है
फरफौद में 52 कोविड टेस्ट में 01 पोजेटिव मरीज मिले है ।
उल्लेखनीय बात ये रही की आज सभी सेंटरों में पोजेटिव मरीज मिले है।