छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा में 65 केंद्रों में 6 अप्रैल को होगा टीकाकरण

जांजगीर-चांपा। जिले में 6 अप्रैल को 65 केंद्रों में कोविड 19 वैक्सीन का लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे ने बताया कि जिले को 5 अप्रैल कोविड-19 के 12 हजार टीके शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

कल 6 अप्रैल को जिन टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन लगाया जाएगा, उनमें जिला चिकित्सालय डीईआईसी भवन, जिला चिकित्सालय परिसर जांजगीर, बीडीएम अस्पताल चांपा, गांधी भवन चांपा, शासकीय हायर सेकेंडरी बरपाली स्कूल चांपा, संस्कृति भवन जांजगीर, गट्टानी स्कूल जांजगीर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती, बालिका हॉस्टल कापन, शासकीय बालक हाई स्कूल हसौद, शासकीय हाई स्कूल देवरी, शासकीय हाई स्कूल नगरदा, शासकीय हाई स्कूल ठठारी, शासकीय हाई स्कूल लवसरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिर्रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरघटा, घोघरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटमी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टुण्ड्री, संधिपनी महाविद्यालय राहौद, एसटी बालक हॉस्टल चंद्रपुर, सिविल डिस्पेंसरी बाराद्वार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोथिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरपाली कला,एस टी बालक हास्टल मनसिया कला, बालिका हॉस्टल तिलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरौद, शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल अड़भार, शासकीय हाई स्कूल पोरथा, एस पी एस इन्द्रा आवास बारगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकोट, यूपीएचसी जांजगीर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंतोरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गतवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्वे ब, शासकीय हाई स्कूल ससहा, सिविल डिस्पेंसरी शिवरीनारायण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरियरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटमीसोनार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दलहा पोड़ी, शासकीय प्राइमरी स्कूल दारंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोरियां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंठी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारागांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सपोस, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फगूराम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिरदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगरा, शासकीय हाई स्कूल सरखों, शासकीय हाई सेकेंण्डरी स्कूल सिवनी, शासकीय मिडिल स्कूल केरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूलमुला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्वे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुरा और शासकीय मिडिल स्कूल नैला में 6 अप्रैल को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।

 

उक्त टीकाकरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले 45 साल से अधिक उम्र के पात्र लोगों को टीकाकरण कराने की अपील की गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button