छत्तीसगढ़

टेकारी में कोविड 19 टीकाकरण शिविर आयोजित

आरंग । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानसोज से ग्राम टेकारी की दूरी व गर्मी के मौसम तथा बुजुर्गों को आने – जाने में होने वाले दिक्कतों को देखते हुये टेकारी पंचायत व ग्राम प्रमुखों की मांग पर उपस्वास्थ्य केंद्र टेकारी में पंचायत मुख्यालय ग्राम टेकारी व आश्रित ग्राम कुंडा के उम्रदराज व्यक्तियों के लिये कोविड 19 टीकाकरण शिविर का आज बुधवार को आयोजन किया गया ।

शिविर में 120 उम्रदराज व्यक्तियों को टीका लगाया गया । ग्राम के मितानिनों ने टीका लगवाने ग्रामीणों को प्रेरित करने में महती भूमिका निबाही । कल गुरुवार को भी टीकाकरण होगा ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानसोज के एल ए एच व्ही प्रभारी रूनु दत्ता की मौजूदगी में सेक्टर सुपरवाइजर हरिश्चंद्र ध्रुव , आर एच ओ गीता साहू , मनीष चंद्राकर व धनीराम निषाद ने मितानिन नंदनी कन्नौजे , पुष्पलता साहू , अनिता पटेल , रोहिणी धीवर , गुरुदेवी वर्मा , निर्मला मानिकपुरी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेवती यादव , सुलोचना तिवारी , योगेश्वरी साहू , हेमलता वर्मा सहित पंचायत सचिव दाऊलाल धीवर , रोजगार सहायक कोमल वर्मा व पंचायत भृत्य अशोक वर्मा के सहयोग से आज के इस टीकाकरण अभियान को अंजाम दिया ।

इस अवसर पर ग्रामीण सभा अध्यक्ष रामानंद पटेल , सरपंच नंदकुमार यादव , किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा सहित उपसरपंच घनश्याम वर्मा , पंचगण महेंद्र धीवर , रामकुमार यादव , सेवाराम साहू , प्रवीण वर्मा आदि न केवल उपस्थित रहे वरन् इनमें से 45 वर्ष की‌ उम्र पार कर चुके व्यक्तियों ने टीका भी लगवाया ।

आज के इस शिविर में 45 से 60 वर्ष के उम्र वाले 75 व्यक्तियों ने तथा 60 से 74 वर्ष के उम्र वाले 45 व्यक्तियों ने टीका लगवाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button