छत्तीसगढ़
राजधानी में लॉकडाउन लगने से पहले घरों की तरफ चले मजदूर…
रायपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी रायपुर में नौ अप्रैल से 19 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। पिछली बार जब लॉकडाउन लगाया गया था, तो दिहाड़ी मजदूरी करने वाले हजारों लोगों को अपने घरों तक पैदल जाना पड़ा था। इस बार वैसी स्थिति पैदा नहीं हो, इसे देखते हुए मजदूरों ने लॉकडाउन प्रभावी होने से पहले ही अपने घरों के लिए यात्रा करना शुरू कर दिया है।
दर्जन से ज्यादा केस हैं दर्ज
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। पहले के अनुभव से डरे हुए मजदूर किसी भी तरह से अपने घर जल्दी और सुरक्षित पहुंचना चाहते हैं।