छत्तीसगढ़

टेकारी शिविर मे पहुंचे 360 व्यक्तियों को कोविडरोधी टीका लगा

आरंग । ग्राम टेकारी ( कुंडा ) में कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिये लगाये गये दो दिनी शिविर में 45 वर्ष की उम्र पार कर चुके 360 पुरुष व महिलाओं का टीकाकरण किया गया । ग्राम में 45 वर्ष की‌ उम्र पार कर चुके तकरीबन 60 महिला व पुरुष ऐसे भी निकले जो शिविर आयोजित होने के पूर्व ही अन्यत्र जा जागरूकता का परिचय देते हुये टीकाकरण करवा चुके थे ।

शिविर का लाभ न उठा पाने वाले व्यक्तियों से भानसोज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच टीका लगवाने का आग्रह स्वास्थ्य कर्मियों ने किया है ।

ज्ञातव्य हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानसोज से ग्राम टेकारी की दूरी व गर्मी के‌ मौसम में 45 वर्ष की‌ उम्र पार कर चुके व्यक्तियों को आने जाने में होने वाले तकलीफों को दृष्टिगत रखते हुये ग्राम प्रमुखों सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने शासन-प्रशासन सहित आरंग विकास खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बी. एम. ओ .के. एस. राय से भानसोज के अधीन आने वाले टेकारी उपस्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगवाने का आग्रह किया था ।

बीते मंगलवार व बुधवार को भानसोज केन्द्र द्वारा शिविर आयोजित किया गया जिसमें ग्राम पंचायत टेकारी के अधीन आने वाले ग्राम टेकारी व कुंडा के मितानिनों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित पंचायत प्रतिनिधियों व ग्राम प्रमुखों ने महती भूमिका निबाही ।

शिविर के प्रथम दिन जहां 120 महिला व पुरूषों ने टीकाकरण शिविर का लाभ उठाया था वहीं दूसरे दिन 240 महिला व पुरूषों ने शिविर पहुंच टीकाकरण करवाया । पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्राम प्रमुखों ने शिविर आयोजित करने के लिये स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करते हुये टीकाकरण के लिये शेष बचे ग्राम टेकारी व कुंडा के ग्रामीणों से जल्द से जल्द टीकाकरण करवाने का आग्रह किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button