रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में लाशो को रखने के लिए जगह की कमी
रायपुर। राजधानी के अंबेडकर अस्पताल के कोविड वार्ड का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे चारो और लाशे ही लाशे पड़ी दिख रही है । जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर डॉक्टर्स ने एक भावुक पोस्ट भी शेयर की है जिसमे मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल खुद अपने हालातों की कहानी बयां कर रहा है। । इस पोस्ट के जरिए डॉक्टर्स ने लापरवाह आम लोगों, नेता और अफसरों के ऊपर तंज कसा है। सूत्रों के मुताबिक शवों को रखने के लिए फ्रीजर में जगह नहीं है, कुछ शव खुले आसमान के नीचे धूप में स्ट्रेचर पर पड़े हैं और कई शव अंदर की तरफ की जमीन पर हैं। अस्पताल के एक हिस्से में तो लाशें ऐसे रखी नजर आ रहीं हैं जैसे की वो लाशे नहीं किसी ने सामान स्टॉक करके रखा हो। शवों को परिजनों को देने या अंतिम संस्कार के लिए भेजने की सरकारी प्रक्रिया धीमी गति से चलने की वजह से ये हालात बन रहे हैं।बता दे की रायपुर शहर में पिछले 24 घंटे में 2833 नए मरीज मिले हैं। वही 37 लोगों ने दम तोड़ दिया है, अब राजधानी मेंएक्टिव मरीजो की कुल संख्या 22 हजार 726 हो गयी हैं।