Uncategorized

छत्तीसगढ़ में सरकारी दुकानों से मिलेगा राशन, भीड़ न हो इसलिए घर-घर टोकन बांटेंगे दुकानदार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आधे से अधिक जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में सार्वजनिक वितरण की दुकानें भी प्रभावित हैं। अब सरकार ने इन सरकारी राशन दुकानों को अप्रैल महीने का खाद्यान्न वितरित करने का आदेश दिया है। दुकानों पर राशन के लिये एक साथ भीड़ न इकट्‌ठा हो इसलिये दुकानदारों को टोकन बांटकर लोगों को निश्चित समय पर बुलाने को कहा गया है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया, इस महीने का खाद्यान्न जारी कर दिया गया है। दुकानदारों से कहा गया है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए राशनकार्ड वालों को खाद्यान्न वितरित किये जाएं। इसके लिये वार्ड, मोहल्ला अथवा गांव के हिसाब से लोगों को टोकन जारी किया जाएगा। उसमें दुकान पर आने का समय लिखा होगा।

राशनकार्डधारी व्यक्ति अपनी बारी आने पर राशन लेने आएगा। दुकान पर ग्राहकों को मास्क पहनना और पर्याप्त दूरी बनाकर खड़ा होना अनिवार्य होगा। ग्राहकों के लिए दुकान पर सैनिटाइजर भी उपलब्ध होगा। प्रदेश भर में 12316 दुकानों के जरिये हर महीने खाद्यान्न का वितरण होता है। इसमें चावल, चना, शक्कर और नमक शामिल है। कुछ जिलों में केरोसिन का वितरण भी जारी है।

ढाई करोड़ लोगों का सार्वजनिक वितरण प्रणाली में नाम-

राज्य सरकार ने प्रदेश में सभी आय वर्ग के लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जोड़ा है। खाद्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस समय 67,85,788 राशन कार्ड हैं। इनमें 2,51,29,330 लोगों का नाम सदस्य के तौर पर दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button