नेशनल/इंटरनेशनल
रामनवमी के शुभ अवसर पर पीएम मोदी का संदेश, बोले – दवाई भी कड़ाई भी
नई दिल्ली । मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनवमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि रामनवमी की मंगलकामनाएं। देशवासियों पर भगवान श्रीराम की असीम अनुकंपा सदा बनी रहे। जय श्रीराम!
आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें। कोरोना के इस संकट काल में, कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए। ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखिए।