सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले शातिर चोर चढ़े सरकंडा पुलिस के हत्थे…
बिलासपुर। चोरी एवं मारपीट के कुल 3 मामलों में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार आरोपियों के पास से चांदी के जेवर बर्तन किराना समान होम थिएटर पंखा एवं नगद सहित कुल कीमत कीमती सामान ₹120000 मशहूका बरामद , बिलासपुर- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अमन राज गुप्ता सरकंडा थाना 18/4/2021 को आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने परिवार सहित अपनी नानी के स्वर्गवास कार्यक्रम में शामिल होने जूना बिलासपुर गया हुआ था जब अगली सुबह प्रार्थी वापस आया तो मुरूम खदान अशोक नगर स्थित उसके मकान का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था ।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर सरकंडा पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी कार्य प्रारंभ कर दिया गया और सूचना तंत्र सक्रिय कर दिया गया इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की मुरूम खदान निवासी विजय मानिकपुरी एवं लोकेश वैष्णव खाने पीने में अत्यधिक रकम खर्च कर रहे हैं तथा घटना दिनांक समय को उन्हें घटनास्थल के आसपास संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए देखा गया था ।
सूचना पर निरीक्षक जेपी गुप्ता थाना प्रभारी सरकंडा द्वारा सूचना से पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती निमिषा पांडे को अवगत करा कर कार्यवाही हेतु निर्देशन निर्देश प्राप्त कर टीम गठित कर संदेही विजय मानिकपुरी एवं लोकेश को घेराबंदी कर खदान से पकड़कर पूछताछ किया गया जिस पर प्रार्थी ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया इसके अलावा 5 अप्रैल को प्रार्थी भागीरथी केवट निवासी मुरूम खदान के घर में भी सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किए।
आरोपी नाम 1 विजय मानिकपुरी पिता होरीलाल मानिकपुरी उम्र 19 साल साकिन अशोकनगर मुरूम खदान सरकंडा 2 लोकेश वैष्णव पिता मनोहर लाल वैष्णव उम्र 20 वर्ष अशोक नगर मुरुम खदान सरकंडा