छत्तीसगढ़
गूगल सीईओ सुंदर पीचाई भारत को देगा 135करोड़, कोरोना से रोकथाम में होगा इस्तेमाल
नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में अमेरिकी टेक कंपनी गूगल ने भारत को कोविड-19 से लड़ने के लिए 135 करोड़ रूपए का फंड देने का ऐलान किया है। सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है कि ये फंड गिव इंडिया और यूनिसेफ को दिए जाएंगे जो भारत में मेडिकल स्पलाई और उन फैमिली की हेल्प के लिए होंगे जो कोविड-19 से प्रभावित हैं। गूगल ने कहा है कि इस फंड में ऐड ग्रांट्स भी शामिल है। गूगल के फंड को मेडिकल सप्लाई, ऑक्सीजन और टेस्टिंग इक्विप्मेंट्स के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। गूगल द्वारा जारी किए गए फंडिंग की बात करें तो इस टोटल अमाउंट में से 3.7 करोड़ रूपए को गूगल में काम करने वाले 900 कर्मचारियों ने जमा किया है।