छत्तीसगढ़

गरियाबंद : सचिव ने दो पंचायतो से बिना निर्माणकार्य के निकाली राशि, जनपद सीईओ सहित जनपद के अधिकारियों ने साधी चुप्पी

गरियाबंद। मैनपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुड़ागाव और सरगीगुड़ा में सी सी रोड व नाली निर्माण कार्य के नाम से बिना कार्य के ही राशि का आहरण किए दोनो पंचायत साल भर होने को है लेकिन इन पर अब तक कोई कार्यवाही

क्या है और कहा का है मामला-

मुड़ागांव और सरगीगुडा में सीसी रोड निर्माण व नाली निर्माण के नाम से सरपंच सचिव ने राशि का आहरण किया था लेकिन राशि आहरण के साल भर होने पर भी सरपंच सचिव आहरण राशि से कार्य कराना मुनासिब नहीं समझा।आहरण की गई राशि आखिर गई कहा मुंडागांव व सरगीगुडा ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव लगभग साल भर पहले राशि का आहरण किया था और कार्य भी नहीं कराया अब सवालिया निशान यह खड़ा होता है कि साल भर पहले निकाली राशि को साल भर से सरपंच सचिव ने कहां रखा है और साल भर से राशि का क्या कर रहे हैं दोनो पंचायत में एक ही सचिव यहां यह बताना लाजिमी होगा कि बीते दिनों सरगीगुडा एवं मुड़ागांव ग्राम पंचायत में नाली निर्माण और सीसी रोड निर्माण के नाम से सरपंच और सचिव ने साल भर पहले राशि का हरण किया था और अब तक निर्माण नहीं कराया और इन दोनों पंचायतों में एक ही सचिव बसंत सिन्हा हीं है आखिर इस सचिव के उपर जनपद के अधिकारी क्यों नहीं कर पा रहे कार्यवाही इस सचिव को क्यों दे रखी है सरकारी राशि का बंदरबांट करने की छूट?

इंजीनियर की लापरवाही उजागर-

इन दोनों पंचायतों में बिना निर्माण कराए ही सरपंच और सचिव ने राशि का आहरण किया है लेकिन इस आहरण में जितने जिम्मेदार सरपंच और सचिव हैं उतने ही जिम्मेदार उस पंचायत की इंजीनियर भी हैं इंजीनियर ने बिना कार्य हुए स्थल का मूल्यांकन कैसे कर दिया जिससे राशि का आहरण हो गया।

जनपद के अधिकारियों ने साधी चुप्पी-

मुडा़गांव व सरगीगुडा़ पंचायत की खबर लगातार प्रकाशन से अधिकारियों के संज्ञान में लाने के बाद में जनपद के जिम्मेदारों ने इन दोनों पंचायतों पर कार्यवाही ना कर छोड़ अपनी चुप्पी साधी हुई है आखिर क्यों इन दोनों पंचायतों पर कार्यवाही करने इन अधिकारियों ने अपना चुप्पी साध लिया है वह कार्यवाही करने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं।

सचिव को नहीं है अधिकारियों का डर- 

जब हमने मुंडागांव एवं सरगीगुडा़ में पदस्थ सचिव बसंत सिन्हा से खबर प्रकाशन को लेकर वर्जन की बात कही तो बसंत सिन्हा कहा छापना है छापो रिकवरी होगा तो पैसा पटा देंगे देखिए सचिव की दबंगाई उनको जनपद के अधिकारियों से कोई डर नहीं सरकारी पैसे को निजी उपयोग करना तो सरकारी पैसे का दुरुपयोग के साथ-साथ सरकार के साथ धोखा करना है सचिव बसंत सिन्हा को जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मिली भगत के जरिये ग्राम पंचायत में अपनी दबंगाई चलता रहता है आम जनता भी सचिव के रवैये से परेशान सूत्रों से जानकारी मिली है। अगर कोई उसके पंचायत में जाने से झूठा केश में फंसने की धमकी भी दिया जाता हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button