प्रदेश में सक्रिय मरीज कम हुए, इसलिए अब ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड खाली…इस पोर्टल पर मिलेगी पूरी जानकारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच राहत की खबर भी है कि रोज 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं, इसलिए अब सक्रिय मरीजों की संख्या घटने लगी है।
इस समय पूरे प्रदेश में 1,20,367 एक्टिव मरीज हैं। इसकी वजह से प्रदेश में 425 सरकारी व प्राइवेट कोरोना अस्पतालों और केयर सेंटर में कुल 30,998 बिस्तरों में से 13699 बिस्तर खाली है। दूसरी लहर में प्रदेश में करीब तीन हफ्ते बाद इस तरह की स्थिति बनी है। जबकि प्रदेश के कोरोना अस्पतालों में 44 प्रतिशत से अधिक बेड खाली हैं।
यही नहीं रायपुर के अस्पतालों में अब ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 53 प्रतिशत से अधिक बेड खाली हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता के मॉनिटरिंग पोर्टल के मुताबिक रायपुर के 112 कोरोना अस्पताल और केयर सेंटर में 988 सामान्य बेड में से 767 खाली हैं, जबकि ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 2170 बिस्तरों में 1150, 584 एचडीयू बेड में से 333 खाली चल रहे हैं। आईसीयू के 1024 में से 374 बेड और वेंटिलेटर के कुल 346 में से 131 बेड खाली हैं।