छत्तीसगढ़
पखांजूर में ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को बांटा राशन
पखांजूर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग की वैवाहिक वर्षगांठ पर नगर पंचायत पखांजूर के विभिन्न वार्डो में जरूरतमंद परिवारों और होम आइसोलेशन के मरीजों को सूखा राशन एवं मास्क बांटा।
इस दौरान पखांजूर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा ने बताया कि विधायक अनूप पिछले वर्ष कोरोना काल के शुरुआती दौर से लेकर आज के इस मुश्किल समय में भी लोगों की सेवा कर रहे हैं।
राशन वितरण में नगर पंचायत एल्डरमैन शुक्ला साहा, जगदीश साहा, आकाश महंत, कपिल दीक्षित, प्रणव मंडल, मीता मंडल, तरुण हलदार, शशि भूषण सरकार, दीपंकर सरकार एवं नारायण मंडल मौजूद रहे।