छत्तीसगढ़
गुजरा के सरपंच गांव को पुनः करवाया सेनेटाइज, वहीं जरूरत मंदो को सुखा राशन कर रहे हैं वितरित
आरंग। ग्राम पंचायत गुजरा के सरपंच नरेश बघेल कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु ऐतिहात के तौर पर आज दूसरी बार पूरे गांव को सेनेटाइज करवाया, वहीं जरूरत मंदो को सुखा राशन का वितरण भी कर रहे हैं, ताकि गांव में कोई भूखा न सोये।