छत्तीसगढ़
भटभेरा में टीकाकरण हेतु पंजीयन की प्रक्रिया हुयी पूरी , अब वैक्सीन का इंतजार
सिमगा। ग्राम पंचायत भटभेरा में टीकाकरण हेतु लगभग 100% परसेंट टीकाकरण के हेतु पंजीयन 700 लोगों ने किया है 18 वर्ष से 44 तक सर्वे टीम द्वारा लगातार ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण को मुनियादी कर घर घर जाकर प्रेरित किया गया जिसमें ग्रामीण सभी लोगों का पंजीयन पूर्ण हो गया इसी प्रकार ग्राम के लोगों ने वैक्सीन आने की इंतजार कर रहे
वहीं ग्राम में युवा महिला बुजुर्गों कपूर मरीज डामर गोली का पैकेट बांधकर गांव में कुछ लोगों को दिया गया जिसमें ऑक्सीजन लेवल कम होने की स्थिति में गला में बांधकर रखें या नाक में खुशबू लेकर कर पॉकेट में में रखें इससे कोरोना वायरस से छुटकारा दिलाता है।