प्रदेश में 10 जून तक मानसून की दस्तक, गर्मी बढ़ी, एक-दो जगह लू जैसे हालात भी
रायपुर। नौतपे के कारण प्रदेश में तेज गर्मी पड़ रही है। इस बीच राहत की खबर है कि छत्तीसगढ़ में मानसून 10 जून तक दस्तक देगा। मानसून हमेशा की तरह इस तारीख को बस्तर में सुकमा और बीजापुर जिले से दाखिल होगा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जगदलपुर में 10 जून, रायपुर में 15 और अंबिकापुर में 21 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना है। सभी सिस्टम ठीक रहे तो 15 से 21 जून तक पूरे छत्तीसगढ़ में बादल बरसने लगेंगे। लेकिन उससे पहले 2 जून यानी नौतपा के आखिरी दिन तक प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी झेलनी होगी।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक पिछले साल की तरह इस साल भी मानसून के तय समय पर ही छत्तीसगढ़ पहुंचने के संकेत हैं। सिस्टम के मुताबिक केरल में मानसून सोमवार 31 मई को पहुंच रहा है। अभी दो-तीन दिन तक लोगों को तेज गर्मी झेलनी पड़ेगी, उसके बाद राहत मिलेगी। एक-दो जगह लू के हालात भी बन सकते हैं।
2020 में 11 जून को पहुंचा था मानसून
पिछले साल परिस्थितियां ठीक थीं, इस वजह से मानसून ठीक समय पर यानी 11 जून को बस्तर में दाखिल हो गया था। यही नहीं, बेहद तेजी से 16 जून तक मानसून के बादल पूरे प्रदेश में छा गए थे और बारिश शुरू हो गई थी। इस बार भी कुछ इसी तरह के हालात बन रहे हैं।