छत्तीसगढ़ में आज 58 हज़ार से अधिक जांच में महज 2163 पॉज़िटिव केस, 32 मौत
रायपुर। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है। आज 31 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.7 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 58 हजार 445 सैंपलों की जांच में से 2163 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा मौत का आँकड़ा सोमवार को कम होकर 32 दर्ज हुई है।
30 मई को प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 3.8 प्रतिशत थी। राज्य के 18 जिलों में पिछले एक सप्ताह में ( 24 से 30 मई) पॉजिटिविटी दर घटकर 5 प्रतिशत या इससे कम हो गई है। राष्ट्रीय स्तर पर अभी पॉजिटिविटी दर 8.1 प्रतिशत है।
राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रभावी उपायों से विभिन्न जिलों में संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आ रही है। नारायणपुर, बेमेतरा, दुर्ग, कबीरधाम, राजनांदगांव व कांकेर जिले में अभी संक्रमण की दर 2 प्रतिशत, कोरबा जिले में 3 प्रतिशत, बिलासपुर, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, सरगुजा, सुकमा, बीजापुर, गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही जिले में 4 प्रतिशत, बलरामपुर, दंतेवाड़ा व जशपुर जिले में 5 प्रतिशत है।
प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 62,987 सैंपलों की जांच
छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन औसतन 62 हजार 987 कोरोना सैंपलों की जांच की जा रही है। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में 4 लाख 40 हजार 910 सैंपलों की जांच हुई है। प्रदेश में प्रति दस लाख की आबादी पर रोजाना सैंपल जांच की संख्या राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है। यहां प्रति दस लाख की जनसंख्या पर प्रतिदिन 1492 सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर इसका औसत 1243 है।
प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु समूह का टीकाकरण किया जा रहा है। रात्रि 9 बजे तक इस आयु वर्ग में कुल 3036 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें से अंत्योदय के 275, बीपीएल के 1510, एपीएल के 1198 फ्रंटलाइन वर्कर के 53 हितग्राहियों को टीका लगाया गया।
विस्तार से देखिए जिलेवार आँकड़ा