गरियाबंद । मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र का है जहां के एक प्रार्थिया ने जिला खाद्य अधिकारी हुलेश कुमार डड़सेना के खिलाफ छेड़खानी काटने व मोबाइल फोन से अश्लील मैसेज भेजने के संबंध में अपराध पंजीबद्ध करायी थी। अपराध कायमी के बाद से खाद्य अधिकारी हुलेश कुमार डड़सेना फरार था और माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ से अग्रिम जमानत का लाभ प्राप्त कर आदेश की प्रति के साथ थाना आने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा किया गया है।
मामले में पूछताछ दौरान एवं संकलित किये गए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर आरोपी हुलेश डड़सेना द्वारा अपने अधीनस्थ सहकर्मी उमेश साहू के नाम से जियो कंपनी का सिम क्रय कराकर उक्त सिम से प्रार्थिया को अश्लील मैसेज भेजा गया था। इस बात की जानकारी कंप्यूटर ऑपरेट उमेश कुमार साहू को होते हुए भी अपराध में सहयोग करना पाया गया।
उक्त हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस कप्तान पारुल माथुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियों ने थाना के टेक्निकल टीम एवं सायबर सेल के सहयोग से आरोपी उमेश कुमार साहू से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया। जिसे दिनांक 30 07.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय गरियाबंद के समक्ष न्यायिक रिमांड में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक वेदवती दरियो, प्र०आर० डिगेश्वर साहू, आर० मुरारी यादव, शिवलाल तिर्की, मनीष चेलकर, दिलोचन रावटे, रविशंकर सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:-
उमेश कुमार साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 27 साल निवासी ग्राम कोना थान व जिला महासमुंद (छ. ग.)