छत्तीसगढ़
गरियाबंद के खेल विभाग द्वारा विभिन्न पुरस्कारों एवं सम्मान निधि हेतु आवेदन आमंत्रित
गरियाबंद। राज्य खेल पुरस्कार अंलकरण हेतु राजीव पाण्डे पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम सम्मान, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद विनोद चौबे सम्मान, नगद राशि खेलवृत्ती (डाईट मनी) एवं प्रेरणानिधि हेतु पात्रता रखने वाले खिलाड़ियों से अब 10 अगस्त 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
जिला कार्यालय/संचालनालय में राज्य खेल संघो से अनुसंशा सहित आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2021 के कार्यालयीन समय तक निर्धारित की गई है। खिलाड़ी को पृथक-पृथक वर्षों के लिए पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्रों का प्रारूप विभाग के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट स्पोर्स्टवायडब्ल्यू डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।