छत्तीसगढ़
युवा कांग्रेस नेता आशुतोष सिंह द्वारा वार्ड में धार्मिक आयोजनों की बैठक ली गई
रायपुर । आज न्यू कृष्णा नगर वार्ड-8 के छोटे युवा साथी भाइयों की युथ कांग्रेस के आशुतोष सिंह जी द्वारा बैठक लिया गया , जिसमे आगे आने वाले कार्यक्रमों के बारे में दिशा निर्देश दिया एवं आगे धार्मिक आयोजनों की तैयारी में एक जुट होकर काम करने का संकल्प लिया गया जिसमें तोमन वर्मा,सचिन पाल, सूरज पाल, सत्यम पाल,नीलेश गेडाम ,ललित बिसेन,बल्ला साव,नितेश मेश्राम, अमन साव,आदि सभी भाई उपस्थित थे।