किसानों की समस्या शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो किसान आंदोलन के लिये होंगे मजबूर
तिल्दा नेवरा। जिला पंचायत सभापति किसान नेता राजू शर्मा ने गंगरेल भाटापारा शाखा नहर सभी जलाशयों से मांगा पानी तिल्दा खरोरा तहसील सुहेला सिमगा बलोदा बाजार आरंग अभनपुर धरसीवा जिला पंचायत ने बताया कि रायपुर जिला सहित बलौदा बाजार जिले में फसल सूखने के कगार पर है तिल्दा तहसील सुहेला क्षेत्र की स्थिति गंभीर है इस साल मानसून की बेरुखी सावन में भी अच्छी बारिश नहीं होने के कारण रायपुर जिला सहित बलोदा बाजार के जलाशयों में पानी नहीं है गंगरेल से पानी छोड़ने से भाटापारा नहर नाली में पानी छोड़ने से तिल्दा व धरसीवा तहसील में पलारी बलोदा क्षेत्र में पानी जाता है, सबसे ज्यादा स्थिति खराब गंगरेल की है जहां से अभी तक पानी नहीं छोड़ा गया है बारिश नहीं होने के कारण खेतों में धान की फसल सूखने की स्थिति में है जलाशय फसल की स्थिति को देखकर किसान व कृषि विभाग भी चिंतित है इधर सुख की फसल को बचाने के लिए जिला पंचायत के सभापति कृषि समिति रायपुर राजू शर्मा ने जल संसाधन विभाग के सभी अधिकारी जलाशयों की स्थिति कृषि विभाग के उपसंचालक कश्यप विद्युत विभाग के अधिकारियों से विद्युत कटौती के संबंध में दूरभाष से चर्चा की है जलाशयों की स्थिति के अनुसार किसानों को शीघ्र पानी देने की मांग की है विद्युत विभाग से किसान को तत्काल विद्युत कनेक्शन देने की वह तालाब नदी नाले से डीजल पंप के माध्यम से किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है तिल्दा विकासखंड के कुम्हारी जलाशय मानपुर जलाशय भाटापारा नाहर नाली शीघ्र खोलने की मांग की है सप्ताह भर में पानी नहीं गिरा तो फसलों की स्थिति काफी खराब हो जाएगी जिला पंचायत सभापति कृषि समिति के अध्यक्ष राजू शर्मा ने उपसंचालक कश्यप को तत्काल फसलों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं रायपुर जिले के कलेक्टर से चर्चा की है विद्युत विभाग के द्वारा अटल ज्योति योजना के तहत शाम 5:00 बजे से 11:00 बजे रात्रि तक विद्युत कटौती को बंद करने की मांग की है शर्मा ने कहा किसानों की समस्या शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो किसान आंदोलित होने की संभावना है।