छत्तीसगढ़

मठपारा, गभरापारा, महामायापारा में 4 सामुदायिक भवनों का विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने किया भूमिपूजन

रायपुर। विधायक एवं पूर्व मंत्री ने बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर रायपुर के विकास को अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विकास के काम पूरे रायपुर शहर के बंद पड़े है। जो भी काम चल रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहा है। राज्य सरकार ने तो पूरी तरह कार्य अवरुद्ध कर रखा है। ढाई साल पहले जिन कार्यो की नींव रखी गई, कार्य प्रारंभ कराया गया उन्हें भी ये सरकार पूरा नही करा पा रही। शहर के अंदर छोटी रेल लाइन पर निर्माणाधीन अटल एक्सप्रेस वे से लेकर स्काईवॉक जैसे योजनाओं तक पर यह सरकार ढाई साल में निर्णय नही ले पाई।

अग्रवाल ने आज विधायक निधि से 4 सामुदायिक भवनो के भूमिपूजन किया। विपिन बिहारी सूर वार्ड मठपारा शीतला मंदिर के पास 10 लाख, गभरापारा में 4 लाख, गभरा पारा में 4 लाख एवं महामाया मंदिर वार्ड के गौरी-गौरा चौक गली न 1 में 4 लाख रुपये के लागत से सामुदायिक भवनों का निर्माण होना है।

अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने विकास का सब्जबाग दिखाकर आपका वोट तो लिया पर सरकार बनते ही विकास को छोड़ शहर को शराब, गांजा, नशीली समानों, अपराध, अवैध वसूली के गर्त में डूबा दिया है। गली-गली में पानी के बजाएं जनता को शराब पहुंचाया जा है। गली में लाईट बंद है पर गांजा का चिलम नुक्कड़ नुक्कड़ में जल रहा है। गली-गली में चाकूबाजी हो रही है, कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई।


कार्यक्रम को नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, मनोज वर्मा, सरिता वर्मा ने संबोधित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष सालिक सिंह ठाकुर, रामकृष्ण धीवर, चंद्र पाल धनकर, बृजेश पांडे, संजू नारायण ठाकुर, अनुराग अग्रवाल, अम्बर अग्रवाल, अभिषेक तिवारी, आशीष धनकर, आमिर कोसे, सुधीर यादव, किरण अग्रवल, राजकुमारी साहू, गौरी यदु, सीमा सिंह, किरण देवांगन, अविनाश देवांगन, विजय सिंह, अभिमन्यु धनगर, मनीष यदु, केदार धनकर, राकेश साहू, कृष्णा देवांगन, राज गायकवाड, अमित संगेवार, शांतनु सोनी, राजन शर्मा, मुकेश यादव, लक्की रिंगरी, राकेश साहू, पुनीत देवांगन, अजय वंशी, कृष्णा देवांगन, शंकर धीवर, कौशल श्रीवास, अभिषेक धनगर, संजय सिंह, शैलू यदु, केशव ठाकुर, कविता साहू, अमित यदु, पुनीत देवांगन, माधुरी वैष्णव, रवि भूते सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button