रायपुर। राजधानी में 28 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दरअसल युवती ने माना थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके प्रेमी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है और अब प्रेमी फरार हो गया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक की खोजबीन शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला :
साल 2019 में तेलीबांधा में रहने वाली युवती अक्सर बोरियाकला से तेलीबांधा आना-जाना करती थी। सुनील चेलक जो पेशे से एक ऑटो ड्राइवर है, माना के टेमरी इलाके में रहता है। बोरियाकला और तेलीबांधा के बीच लोगों को लाने ले जाने का काम ऑटो से जरिए करता था। युवती सुनील को दिल दे बैठी जिसके बाद आरोपी सुनील ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।