राजधानी रेल मंडल में एक दिन पूर्व मनाया गया सद्भावना दिवस, डीआरएम ने दिलाई शपथ
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के सभी विभागों में सुबह11 बजे सद्भावना दिवस मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने अपने कार्यालय में जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म व भाषाई भेदभाव से ऊपर उठ कर राष्ट्र के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक, (परिचालन) लोकेश विश्रोई भी उपस्थित थे।
सदभावना दिवसको राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को मनाया जाता है। 20 अगस्त को मोहर्रम पर्व के कारण कार्यालय में अवकाश रहेगा, इसलिए सदभावना दिवस 19 अगस्त को मनाया गया। सदभावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द का संवर्धन करना है। सदभावना दिवस मनाने के पीछे मुख्य विचार हिंसा को समाप्त करना और लोगों में सद्भावना का संवर्धन करना है। रायपुर मंडल के स्टेशनों, कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचरियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अपने-अपने विभागों में शपथ दिलाई।