छत्तीसगढ़

टेकारी मे एकदिनी मानस गान व प्रवचन का आयोजन संपन्न

आरंग । ग्राम टेकारी ( कुंडा ) में तुलसी जयंती के अवसर पर संकल्पित एकदिनी मानस गान व प्रवचन का आयोजन बीते दिन संपन्न हुआ । ग्राम के जय बजरंग मानस मंडली ने ग्रामवासियों के सहयोग से यह आयोजन किया था ।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामीण सभा अध्यक्ष रामानंद पटेल , सरपंच नंदकुमार यादव व जिला मानस संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

अन्नपूर्णा महिला मानस मंडली , नवदुर्गा महिला मानस मंडली , जय शीतला मानस मंडली , नवीन मानस मंडली व जय बजरंग मानस मंडली ने जहां मानस गान प्रस्तुत किया वहीं पंडित रामप्रसाद दुबे ( परसदा ) , शत्रुघ्न सिन्हा ( आलेखुटा ) , रामराजेश साहू ( अहिवारा ) , श्यामलाल तारक ( ठेलकाबाधा) , नूतन साहू (टोकरो ) और संतोष तिवारी (टेकारी) ने मानस प्रवचन किया । इस अवसर पर ग्रामवासियों सहित रायपुर जिला मानस संघ से हीरालाल साहू , मैसूल भाई , डा नारायण वर्मा , राजेंद्र चंद्राकर , पुराणिक हिरवानी आदि विशेष रूप से मौजूद थे । मंच संचालन अशोक साहू ( जरौद ) ने किया । आभार प्रदर्शन जय बजरंग मानस मंडली के अध्यक्ष गोवर्धन वर्मा ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button